बढ़ता जा रहा है डेंगू का आतंक 9 और लोगों की गई जान
कानपुर में डेंगू काफी तेजी से पैर फैलाए हुए है। अब तक डेंगू की चपेट में आए लोगों की संख्या 2278 हो चुकी है।
तापमान कम होने के बावजूद डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को डेंगू और उसके जैसे लक्षण वाले बुखार से नौ लोगों की मौत हो गई। उनका एलएलआर अस्पताल (हैलट) और नर्सिगहोम में इलाज चल रहा था। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और उर्सला अस्पताल की पैथालॉजी से आई रिपोर्ट में 86 नए लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।
घाटमपुर के भदेवना निवासी वायु सैनिक 28 वर्षीय संदीप यादव की तैनाती दिल्ली में थी। वह 20 अक्टूबर को छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। 20 नवंबर को उनको वापस दिल्ली जाना था, लेकिन रविवार को उन्हें तेज बुखार आया। घरवालों ने उन्हें एयरफोर्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
बर्रा गुंजन विहार निवासी बीएससी की 18 वर्षीय छात्र डॉली शुक्ला को कई दिन से बुखार आ रहा था। स्वजनों ने उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घरवालों की मानें तो उसकी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। कानपुर देहात के मूसानगर की 45 वर्षीय शारदा देवी, फतेहपुर के 70 वर्षीय पृथ्वीपाल, तिर्वा निवासी 55 वर्षीय उदयवीर व 71 वर्षीय मेंहदी हसन, औरैया की 78 वर्षीय गिरजेश्वरी और उन्नाव के 60 वर्षीय राम सजीवन ने भी दम तोड़ दिया। उनमें डेंगू जैसे लक्षण मिले थे। सभी का इलाज इमरजेंसी में चल रहा था। बिल्हौर के खाड़ामऊ पुरवा गांव निवासी 52 वर्षीय ज्वाला प्रसाद की निजी अस्पताल में मौत हो गई। उनके घरवालों ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब तक डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 117 पहुंच चुका है।
डेंगू रोगियों की संख्या हुई 2278 : कानपुर में डेंगू काफी तेजी से पैर फैलाए हुए है। अब तक डेंगू की चपेट में आए लोगों की संख्या 2278 हो चुकी है।