अमित शाह, ने कहा की आसमान को छु जाने वाला बनेगा भव्य राम मंदिर

अमित शाह, बानेगा भव्य राम मंदिर 



झारखंड के लातेहार में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है, फैसले से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और अब वहां आसमान छूने वाला भव्य मंदिर बनेगा। कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या मामले में अड़चनें पैदा कीं। कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लालच में मामले को 70 साल से लटकाए थी। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत पर लगे इस कलंक को हटाकर कश्मीर के विकास के रास्ते खोल दिए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए अनुच्छेद 370 समाप्त किया तो सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के पांच सौ वर्ष पुराने श्रीराम जन्मभूमि विवाद का पटाक्षेप महज 45 मिनट में कर दिया, लेकिन कहीं शांति और सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा। यही है भारत का लोकतंत्र और न्यायपालिका की ताकत।


झारखंड के लोहरदगा में भाजपा कीचुनावी रैली के दौरान दैनिक जागरण अखबार पढ़ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ' जागरणभव्य मंदिर बनेगा, पुनर्विचार याचिका का कोई अर्थ नहीं: कल्याण सिंह


बदायूं: अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का गहरा नाता रहा है। बदायूं में एक निजी समारोह में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसमावेशी फैसला सुनाकर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। इस मामले में पुनर्विचार याचिका की चर्चा का अब कोई अर्थ नहीं है। केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाकर भव्य मंदिर का निर्माण कराएगी और वित्तीय प्रबंधन भी देखेगी।