अब मोबाइल पर भी ठीक माइक्रोस्कोप जैसा देख सकेंगे
आने वाले समय में आप अपने मोबाइल पर ठीक उसी तरह की इमेज देख सकेंगे जैसा माइक्रोस्कोप से दिखता है। डायग्नोसिस को सरल बनाने व हेल्थ वर्कर की राह आसान करने के लिए आइआइटी ने एक ऐसा ऑप्टिकल लेंस बनाया है, जो माइक्रोस्कोप की तरह इमेज लेने में सक्षम है। इस लेंस के साथ ऑप्टिकल सेंसर व एक छोटा माइक्रोस्कोप भी बनाया गया है। इन तीनों की किट किसी भी मोबाइल से यूएसबी केबिल के जरिये जोड़कर किसी भी चीज की माइक्रोस्कोप इमेज प्राप्त की जा सकती है।
प्रोफेसर डॉ. अनिमांगसू घटक ने बताया कि इसमें सॉफ्ट ऑप्टिकल लेंस लगाया गया है, जिससे शरीर की जांच की जा सकती है। आइआइटी की प्रयोगशाला में बनाया गया माइक्रोस्कोप ऑप्टिकल सेंसर इमेज को पहचानने के बाद उसे बनाता है। लेंस व माइक्रोस्कोप की किट से जुड़े मोबाइल पर ये इमेज पहुंच जाती है। इस लेंस से आसानी से श्वेत रक्त कणिकाओं को देखा जा सकता हैं। ये इतना पावरफुल है कि इसका इस्तेमाल डायग्नोसिस के लिए किया जा सकता है। दो साल की शोध के बाद लेंस को बनाने में सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि रोबस्ट एंड इनएक्सपेंसिव तकनीक से यह लेंस तैयार किया गया है, जिसे किसी भी स्मार्ट फोन में लगाकर पांच माइक्रोन तक छोटी चीज को आसानी से देखा जा सकता है। इससे शरीर के संक्रमित सेल भी देखे व पहचाने जा सकते हैं। मलेरिया व अन्य बीमारियों के संकेत देने वाले संक्रमित रक्त का पता आसानी से पता लगाया जा सकता है।