आज से ठाकरे राज की महाराष्ट्र में शुरुआत होने जा रही है।
उद्धव आज लेंगे सीएम पद की शपथ
मुंबई महाराष्ट्र में आज से ठाकरे राज की शुरुआत होने जा रही है। पिछले एक माह में अनेक उलटफेर के बाद अंतत: गुरुवार शाम 6.40 बजे उद्धव ठाकरे दादर स्थित शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का मंच उस स्थल से चंद कदमों की दूरी पर होगा, जहां 2013 में उनके पिता शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे की अंत्येष्टि की गई थी। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के एक-एक या दो-दो प्रमुख नेता भी शपथ ग्रहण करेंगे। मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा में विश्वास मत के बाद होगा। उपमुख्यमंत्री व डिप्टी स्पीकर का पद राकांपा और विधानसभा स्पीकर का पद कांग्रेस के पास रहेगा।
ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार किसी संवैधानिक पद की शपथ लेने जा रहा है। वह भी अपने धुर विरोधी कांग्रेस-राकांपा को साथ लेकर बन रही सरकार में। कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना और कुछ छोटे दलों को मिलाकर बनी महाविकास अघाड़ी की शिवसेनानीत सरकार में 56 विधायकों वाली शिवसेना को राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों के अलावा समाजवादी पार्टी, प्रहार पार्टी, शेतकरी कामगार पक्ष, बहुजन विकास अघाड़ी जैसे कुछ छोटे दलों का भी समर्थन प्राप्त है।
अहमद पटेल बोले, सुलझ गए सारे मुद्दे: बुधवार शाम करीब चार घंटे चली महाविकास अघाड़ी की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल सिर्फ यह कहकर आगे बढ़ गए कि बैठक में सारे मुद्दे सुलझ गए हैं। बाकी जानकारी गुरुवार सुबह दी जाएगी।