Skip to main content
आज से गैस 19.50 रुपये महंगी

कानपुर: शहर में रविवार से घरेलू रसोई गैस की कीमतें 19.50 रुपये बढ़ जाएंगी। अभी तक जो सिलेंडर 700 रुपये में मिल रहा था वह एक दिसंबर से 719.50 रुपये का मिलेगा। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 17.50 रुपये की वृद्धि की गई है। यह सिलेंडर अब तक 1226 रुपये का मिल रहा था। अब इसकी कीमत 1243.50 रुपये हो गई है।