पीएम इमरान खान ने कहा कर्फ्यू हटा, तो होगा खून खराबा
भारत जब कश्मीर से कर्फ्यू हटाएगा तो होगा खून खराबा
संयुक्त राष्ट्र कश्मीर को लेकर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में कश्मीर पर जहर उगला। उन्होंने चेतावनी भी दी भारत जब कश्मीर से कफ्यरू हटाएगा तो वहां खून खराबा होगा।
यह भी दोहराया कि परमाणु हथियार संपन्न दोनों देशों में युद्ध होता है तो यह उनकी सीमाओं तक ही सीमित नहीं रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में इमरान के भाषण ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी मुश्किल में खड़ा कर दिया है। महाधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए इमरान ने कांग्रेस के मंत्री को कोट किया। इमरान ने कहा, 'पूर्व की कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री ने बयान दिया था कि संघ की शाखाओं में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।' यह पहली बार नहीं है कि इमरान ने भारत पर हमला करने के लिए देश के राजनीतिक दलों को कोट किया हो। महाधिवेशन के सत्र से इतर पत्रकारों से बातचीत में भी इमरान ने कांग्रेस को कोट करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को 50 दिनों से बंद रखा गया है। कोई नहीं जानता है कि राजनीतिक कैदियों के साथ क्या हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को तंग गली में बंद कर रखा है। इससे पहले कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र को भेजे डोजियर में भी पाकिस्तान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला के बयान को कोट किया था। इमरान खान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले से इस कदर बौखलाए हुए हैं कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए निर्धारित समय का भी ध्यान नहीं रखा।