पहली बार किसी जिलाध्यक्ष पर दांव भाजपा का
सुरेंद्र मैथानी ने इस मौके पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट मिलना कार्यकर्ताओं की जीत है।
गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर दो दिनों से चल रही उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहली बार कानपुर नगर में विधानसभा चुनाव में किसी जिलाध्यक्ष को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के टिकट का एलान होते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके आवास पर पहुंचने लगी। ढोल-नगाड़ों के बीच फूलमालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। देरशाम मैथानी ने अपने समर्थकों संग परमट, पनकी धाम मंदिर जाकर मत्था टेका।
सुरेंद्र मैथानी ने इस मौके पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट मिलना कार्यकर्ताओं की जीत है। नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे जनता और कार्यकर्ताओं के बूते सफल बनाएंगे। बधाई देने वालों में प्रमोद त्रिपाठी, प्रमोद विश्वकर्मा, दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित, विक्रम पंडित, देवांग शर्मा, अंशू सहित कई लोग मौजूद रहे। भाजपा के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट से हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन जुलूस निकलेगा। इसमें गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी नामांकन कराने कलक्ट्रेट पहुंचेंगे ।