कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग
दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्तूबर से व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा। टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्तूबर को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। दिल्ली से कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपये जबकि अधिकतम 3015 रुपये है। ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना व जम्मू तवी स्टेशन पर रुकेगी।