गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ हुआ विसर्जन


 


खागा/फ्तेहपुर।धाता कस्बे मे पर गणेशोत्सव समिति के सदस्य गणपति के विसर्जन के लिये बैंण्ड बाजे के साथ नगर भ्रमण करते रहे। इसके उपरांत हिनौता नहर में गणपति का विसर्जन किया गया जगह जगह . हिनौता नहर पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल की तैनाती की गई। नौता नहर पर थाना अध्यक्ष अजुर्न सिंह समस्त पुलिस फर्स के साथ होमगार्ड व नगर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य तैनात चेकडैमो की रहे। गणपति बप्पा मोरिया व । साथ गणपति का विसर्जन करसभी के मंगल की कामना की गई। धाता कस्बा मे तीन जगह गणेश चतुर्थी मनाई जाती है सभी जगह की सार्वजनिक प्रतिमाओं को एक साथ सुबह बारी बारी से सभी प्रतिमाओं बड़े ही धूमधाम निकाली गई। बारी बारी से सभी प्रतिमा कार्यकर्ताओं को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रो में भी गाजे बाजे के साथ विदा हुए गजानन धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया, विगत दस दिनों से घरघर एवं सार्वजनिक स्थलों पर आदि देव गणपति की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने तन मन धन से विघ्नहर्ता की आराधना कर सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए विगत दिवस सोमवार को धूमधाम के साथ भगवान गणपति को गाजे बाजे के साथ विसर्जित किया गया। विर्सजन मे मौजूद लोग धीरेंद्र केशरवानी बिरेंद्र केशरवानी,भानूप्रताप केशरवानी, उत्कर्ष जयसवाल शिवम के सरवानी ,नर्मद केशरवानी, निरज सिंह, शशिकांत सिंह,गुडू केसरवानी रहे।