दो दिवसीय उद्यम समागम आज से
एक जिला एक उत्पाद के तहत चर्म उद्योग को प्रोत्साहन देने और अन्य उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए दो दिवसीय उद्यम समागम बुधवार से शुरू हो रहा है | एमएसएमई विकास संस्थान फजलगंज में इस समागम में ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी | निदेशक एमएसएमई एलबीएस यादव और संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया, दो दिन के इस आयोजन में पांच सत्र होंगे | पहले दिन दस बजे से प्रतिभागियों का पंजीकरण होगा | दूसरा सत्र तकनीकी जानकारी का होगा, जिसमें निर्माण से लेकर विपणन तक की तकनीकी जानकारी विशेषज्ञों की ओर से दी जाएगी |