दिल्ली में 23 रुपये 60 पैसे किलो की दर से बेचेंगी प्याज दिल्ली सरकार


प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और लोगों को राहत देने के लिए शनिवार से केजरीवाल सरकार खुद प्याज बेचेगी।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। सरकार लोगों को 23 रुपये 90 पैसे किलो में प्याज उपलब्ध कराएगी। सरकार पांच दिन तक प्याज बेचने के लिए केंद्र से प्याज खरीद का आदेश भी जारी कर चुकी है। यह राशन की दुकानों के अलावा मोबाइल वैन के जरिए बेची जाएंगी।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों में प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान में बाजार में 60 से लेकर 80 रुपये किलो में प्याज मिल रहे हैं। दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने खुद प्याज बेचने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्याज बेचने के लिए केंद्र सरकार से रोजाना एक लाख किलो प्याज खरीदने का आदेश जारी कर दिया गया है।


केंद्र से 15.60 रुपये प्रति किलो में खरीद : दिल्ली सरकार केंद्र से 15 रुपये 60 पैसे प्रति किलो की दर से प्याज खरीद रही है। मगर वह दिल्ली में 23 रुपये 60 पैसे किलो की दर से बिकेंगे।